Abhi Bharat

सीवान : नौतन बीडीओ ने अपशिष्ट प्रशंस्करण इकाई का किया उद्घाटन

सीवान || जिले के नौतन प्रखंड के नौतन एवं खापबनकट पंचायतो में शुक्रवार को बीडीओ अंजली कुमारी, मुखिया तारकेश्वर प्रसाद व प्रियंका देवी ने कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रशंस्करण इकाई का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

वहीं बीडीओ ने कहा कि पूरे राज्य में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है, इसके साथ ही कचरा को एक जगह इकट्ठा कर सूखे व गीले कचरा को अलग कर उसके प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है. वहीं मुखियाद्वय ने बताया कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डो से एकत्रित जैविक व अजैविक कचरा अलग अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा. जबकि अजैविक कचरा जैसे प्लस्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यो पर राशि खर्च की जाएगी.

मौके पर विधायक की धर्मपत्नी माया देवी, खलवां के मुखिया अमीत सिंह पिंटू मठिया मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह कुशवाहा, हवलदार अंसारी, अशोक यादव, सरपंच राजा हुसैन, पवन कुशवाहा, कृष्णा राम, गणेश सिंह रविन्द्र यादव पूर्व उप मुखिया, राजकुमार कुशवाहा वार्ड सदस्य, कृष्ण मोहन यादव, पंचायत पर्यवेक्षक रामगीर चौधरी कालवार राम-आदि मौजूद थे. (अशोक पांडेय की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply