सीवान : बड़हरिया में 20 सूत्री की बैठक में अधिकतर अधिकारी रहे अनुपस्थित, सदस्य नाराज

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई. जिसमे अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजेश कुमार सिंह,प्रखंड परियोजना पदाधिकारी नलिनी रंजन झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार सहित एक दो विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे. लेकिन, प्रखंडस्तरीय अन्य विभागों के पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंच पाए.

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को देखकर 20 सूत्री अध्यक्ष माधव सिंह सहित सभी 20 सूत्री सदस्य बैठक आयोजित करने के लिए अधिकारियों का इंतजार करते रहे ताकि संख्या कोरम के अनुसार अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, नहीं तो बैठक स्थगित की जा सकती है. काफी इंतजार के बाद 18 पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधि पदाधिकारी ही पहुंच सके. तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा खेद व्यक्त करते हुए बैठक की कार्रवाई निर्धारित समय के काफी देर बाद शुरू की गई।वही सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा सदन में संबंधित विभाग के पदाधिकारीयो के अनुपस्थित होने के संबंध में ध्यानाकर्षण किया गया. साथ ही अनुपस्थित पदाधिकारीयो मे प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बैंकों के प्रबंधक,पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिती सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई. वहीं सदस्यों को आश्वस्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि यदि अगली बैठक में पदाधिकारी नहीं शामिल होते हैं, तो निंदा प्रस्ताव पारित कर बैठक स्थगित कर दिया जाएगा और शो कॉज भी किया जाएगा.
वहीं बैठक की शुरुआत में सदस्य सुनील कुमार ने मनरेगा में चलाई जा रही योजनाओं में की गई जांच से असंतुष्ट दिखे. जिस पर आक्रोशित सदस्यों ने कमेटी बनाकर सदस्यों की मौजूदगी में जांच की मांग की गई. अध्यक्ष ने कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही गई. वहीं सदस्य अमृत राज ने बभनबरा, सलाहपुर, में पीसीसी रोड निर्माण की माग की और चौकी हसन कुशवाहा टोला में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के साथ साथ बड़हरिया में जल जमाव, व सुलभ शौचालय की समस्या दूर करने की मांग की, जिसपर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशीला ने कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं सदस्य जयप्रकाश गौतम ने शिवराज पुर में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के लिए भवन निर्माण के साथ साथ प्रत्येक घर में बिजली मीटर लगाने की माग की तो महिला सदस्य वाजीदा तबस्सुम ने मालिक टोला गांव में मृत परिवार के आश्रित को तत्काल आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की बात कही.

वहीं बैठक में 20 सूत्री की पहली बैठक में अपनी उठाए गए मांगों को पूरा नहीं करने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने की बात कही. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सुनील कुमार,सुरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, महेश चौधरी,रंजीत कुमार, शिव माया प्रसाद, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक सहित अन्य अधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).