Abhi Bharat

सीवान : मैरवा एसडीपीओ ने नौतन थाने का किया औचक निरीक्षण

सीवान|| मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बुधवार को नौतन थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नये कानून से संबंधित उचित दिशा-निर्देश भी दिया.

एसडीपीओ ने चोरी, हत्या, लूट और शराब तस्करी सहित अन्य सभी लंबित मामलों का पर्यवेक्षण भी किया. गौरतलब कि एक जुलाई से देश भर में नये कानून लागू हुए हैं, जिनमें अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग प्रावधान हैं. इसी के मद्देनजर एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने थाने में शिकायत देने वाले हर शिकायतकर्ता को प्राप्ति रसीद देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही नहीं चलेगी, थाने में शिकायत देने वाले हर शिकायकर्ता को प्राप्ती रसीद (पावती) थानाध्यक्ष को देना होगा. रसीद न देने वाले संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. रसीद पर जांच अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दर्ज रहेगा, जिसपर शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा समय सीमा के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट भी देनी होगी.

मौके पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष मुन्नी कुमारी, पीएसआई मंटू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.