Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के बाबूहाता में लगने वाला महावीरी मेला शांतिपूर्ण संपन्न

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के रसूलपुर पंचायत स्थित बाबू हाता मिडिल स्कूल के प्रांगण में लगने वाला महावीरी मेला मंगलवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

बता दें कि बाबू हाता मिडिल स्कूल के प्रांगण में लगने वाले मेले में शेखपुरा एवं बाबू हाता गांव के अखाड़ा दारो ने भव्य जुलूस निकाला, जो शाम छः बजे से शुरू हुआ. जुलूस देर रात तक पहुंचता रहा. इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम के उद्घोष से मेला परिसर वातावरण से गूंज उठा. दोनों अखाड़े में आगे-आगे हाथी घोड़ा एव बैंड बाजे शोभा बढ़ा रहे थे तो युवा अपने हाथों में लाठी डंडा लिए करतब दिखा रहे थे. वहीं मेला में जुलूस के दौरान बज रहे संगीत और नृत्य कर रही कलाकारों की लय और धुन पर युवाओं ने खूब डांस किया, जिसका लोगों ने भी खूब आनंद उठाया.

अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़हरिया प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा. रास्ते में पड़ने वाला शेखपुरा मस्जिद के समीप भारी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. मेला को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, एस आई हारून रशीद खान सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ शेखपुरा मस्जिद के पास तैनात रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply