सीवान : बड़हरिया प्रखंड में लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, दर्जन भर जनप्रतिनिधि चुनाव अवधी तक थाने में बैठाए गए
सीवान || बड़हरिया प्रखंड में शनिवार को सीवान लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चुनाव में मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखा गया. सबसे ज्यादा उत्साह उन मतदाताओं में देखा गया, जिन्होंने पहली बार अपने मतों का प्रयोग किया.
बता दें कि महिला पुरुष मतदाता शनिवार की सुबह 6.30 बजे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कतार बद्ध पक्ति में खड़े हो गए और मतदान प्रारंभ होने का इंतजार करने लगे. सुबह 7 बजते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चली. मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष दिव्यांगों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई थी. प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओ की कतार लगी रही। प्रखंड में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं ने मत डाले. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर लोगों ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
वहीं प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के साथ साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहें. वही थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने सूचना के आधार पर प्रखंड के अलग अलग मतदान केंद्रों से मतदान में व्यवधान का प्रयास कर रहे दर्जनों जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर सुबह से ही थाने में लाकर बैठाए रखा और मतदान समाप्त होने के बाद फिर थाना से घर वापस भेज दिया. इस प्रकार प्रशासनिक चौकसी के बीच बड़हरिया प्रखण्ड में शाम 6 बजे तक लगभग 54 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.