Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में नाला निर्माण कार्य में अनियमितता पर स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

सीवान || बड़हरिया नगर पंचायत के वार्ड 9 में मुख्य सड़क के किनारे नगर पंचायत अध्यक्ष पति नसीम अख्तर के द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है. नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो वार्ड 9 के साथ साथ उस सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों में खुशी हुई कि सड़कों पर लगने वाला पानी एवं वार्ड 9 के ग्रामीणों के घरों की पानी इस बनने वाले नाला के द्वारा बाहर गिर जाएगा और घरों तथा सड़कों पर लगने वाले जल जमाव से आम लोगों को निजात मिल जाएगा.

लेकिन, तीन दिनों से चल रहे इस नाला निर्माण का कार्य जब सड़क से 2 फुट ऊपर बनने लगा तो स्थानीय ग्रामीणों को लगने लगा कि इस नाला निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान होने वाला नहीं है, बल्कि यह योजना जनता के हित में न होकर नाला का निर्माण कार्य करा रहे नगर पंचायत अध्यक्ष पति नसीम अख्तर केवल अपने हित के लिए नाला निर्माण कार्य करा रहे हैं. तब स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर कार्य का विरोध जताने लगे। स्थानीय ग्रामीण अनावरुल हक उर्फ मुन्ना ने विरोध जताते हुए कहा कि सड़क से 2 फुट ऊंचा नाला निर्माण होने से न सड़क का पानी नाला में गिरेगा, ना नाला किनारे स्थित मकान, दुकान का पानी नाला में गिरेगा. नाला का निर्माण वार्ड 9 के ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाई जा रही है ना कि स्थानीय ग्रामीणों के लिए समस्या पैदा करने के लिए. कोर्ट का भी आदेश आ चुका है कि नाला का निर्माण सड़क के लेवल में ही करना है ना कि सड़क से दो फीट ऊंचा.

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर प्रसाद,साधु साह, राजू साह,रफी अहमद, जुल्फिकार अली, ने कहा कि नगर पंचायत में योजना के नाम पर पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. नाला का निर्माण ग्रामीणों के घरों दुकानों, एव बरसात के दिनों में सड़कों पर हो रहे जल जमाव से निजात दिलाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन यह नाला का निर्माण दो फीट सड़क से ऊंचा किया जा रहा है, जिससे किसी ग्रामीणों को इस बनने वाले नाला से पहले से हो रहे जल जमाव से निजात नही मिल सकता है. यह योजना केवल पैसे के बंदर बांट करने के लिए कराया जा रहा है. वहीं नाला निर्माण की गुणवत्ता पूर्ण कार्य में सीमेंट का मात्रा बहुत कम है, जो की गिट्टी का मात्रा अधिक हो गई है और बालू ज्यादा प्रयोग किया गया है. एस्टीमेट के अनुसार, नाला निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. योजना स्थल पर कोई विभागीय बोर्ड भी नहीं लगाया गया है कि किस मद से, कितने की राशि में नाला का निर्माण कराया जा रहा है. योजना स्थल पर बिना जेई की उपस्थिति में काम को कराया जा रहा है, अब देखना होगा कि स्थानीय ग्रामीणों के विरोध पर किस तरह से बेहतर ढंग से कार्य को कराया जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बड़हरिया अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ प्रणव कुमार गिरी और थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को आवेदन देकर एस्टीमेट के अनुसार नाला निर्माण का कार्य कराने की बात कही गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply