Abhi Bharat

सीवान : सदर और हुसैनगंज प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

सीवान || जिले के बड़ी खबर है, जहां सदर और हुसैनगंज प्रखंड के स्थानीय बाजारों के विभिन्न स्थलो पर बाल श्रम मे लिप्त पांच बच्चों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुरारी सिंह एवं हिमांशु कुमार ने धावा दल के साथ मिलकर सीवान सदर हॉस्पिटल रोड एवं हुसैनगंज बाजार के स्थानीय बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी उन्हें मुक्त कराया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई, सीवान के सहायक निर्देशक तथा श्रम अधीक्षक, सीवान के आदेश पर धावा दल द्वारा सीवान सदर तथा हुसैनगंज के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम से जुड़े बच्चों को विमुक्त करने के लिए टीम ने जगह-जगह छापेमारी की, जिसके बाद टीम ने पॉच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.

बता दें कि श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना तथा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से बाल श्रमिक को मुक्त करके सीडब्लूसी को हैंड ओवर कर दिया गया. प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर भोला श्रीवास्तव , सौरभ सुमन श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी दारौंदा सिद्धार्थ कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंतपुर, श्याम कुमार श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी जीरादेई, तथा हुसैनगंज एवं नगर थाना कि पुलिस बल शामिल रही. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply