Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन

सीवान || जिले के पचरुखी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जीविका कार्यालय इकाई में बुधवार को जीविका दीदी कार्यालय केंद्र का उदघाटन हुआ. उद्घाटन जीविका दीदी प्रतिमा मिश्र व सोनी कुमारी ने जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के मौजूदगी में की. इस दौरान क्षेत्र में बिहार सरकार के द्वारा चल रहे दर्जनों योजनाओं का जानकारी दी गई.

जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों के साथ बातचीत कर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है, जो भी जिविका समूह से महिलाएं जुड़ी हैं, उनके माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी यहां से प्राप्त कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. जिला प्रोग्राम अधिकारी मुकेश गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जीविका समूह संगठन आज महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है. इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक से सशक्त और समृद्ध बन रही है. जीविका को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि एवं बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर विशेष छूट के साथ जीविका महिलाओं को जो आज के दौर में सशक्त और समृद्ध बनाने में का कार्य कर रही है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभाव शुक्ल ने कहा कि मखाना फूड प्रोसेसिंग एवं जीविका के द्वारा सरसों की खरीदारी कर उनका सरसों तेल निर्माण कर शुद्ध सरसों तेल बनाकर शुद्ध रूप खाद्य पदार्थ का जो तैयार कर आत्मनिर्भर होने के साथ मिलावट वाले सरसों तेल से बचने के साथ वह खुद रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से आगे बढ़ रही हैं.

मौके पर सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बीपीएम सोनु कुमार व सैकड़ो जीविका दीदी तथा मुखिया गण व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply