Abhi Bharat

सीवान : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सीवान ||  जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सहबाचक मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई. वह गांव गांव जाकर फेरी कर कपड़ा बेचने का कार्य करते थे. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव निवासी बिंदा गिरि के 45 वर्षीय पुत्र अनिल गिरी के रूप में हुई है.

बताते चले कि मृतक अपने बाइक से फेरी कर देर शाम अपने घर वापस लौट रहे थे कि गांव के समीप ही सहबाचक मोड के पास सीवान की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजन शव के पास दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था.

वहीं घटना से नाराज और आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में बड़हरिया-सीवानमुख्य मार्ग को जाम कर  जिला प्रशासन को बुलाने और दोषी पिकअप और चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग करने लगे. जिसके कारण यातायात पूरी तरह ठफ हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई. राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, अंचल अधिकारी सरफराज अहमद, एएसआई जैनेंद्र कुमार मंडल सहित पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने लगातार सहबाचक मोड के आस पास हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर प्रशासन से तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा राशि दिलाने की लिखित गारंटी की मांग पर अड़े रहे.

मौके पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के जिले के वरीय पदाधिकारीयो से बात कर परिवहन विभाग से चार लाख की मुआवजा राशि सहित प्रखंड से मिलने वाली मुआवजा राशि के साथ साथ मृतक के परिजन को हर संभव मदद दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया. उसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सका. तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर पुलिस शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया है. मौके पर प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि,सरपंच झगरू यादव, बबलू सिंह, डॉ नुरुल हक,डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ जयराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply