Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने मतदाताओं के बीच किया गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला द्वारा पर्यवेक्षकों एवं बीएलओ के साथ 110 बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 67 के मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण प्रारंभ किया गया.

इस अवसर पर जिला-भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने बताया कि 26 जुलाई तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच फार्म का वितरण कर उसे मतदाताओं से भरवा कर दस्तावेजों के साथ जमा करेंगे. बीएलओ द्वारा मतदाताओं द्वारा भरे फॉर्म एवं दस्तावेज को गणना प्रपत्र के साथ ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया कि इस कार्य में अपनी सहभागिता दिखाते हुए बीएलओ को सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि अवैध विदेशी नागरिकों का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने जैसी समस्याओं को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है. जिसके कारण आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है. वहीं आज बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र प्रारूप वितरण का निरीक्षण भी किया गया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, बीएलओ नसीम अहमद आदि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply