सीवान : बड़हरिया में बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने प्रखंड के आधा दर्जन छठ घाटों का किया निरीक्षण
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को स्वच्छ वातावरण मे शांतिपूर्ण एव सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर दीपावली बाद लगातार अलग अलग छठ घाटों का प्रखंड के पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पूजा कमेटी को छठ घाटों की साफ-सफाई आदि का निर्देश दिया जा रहा है.
इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रखंड के पकड़ी, कैलगढ़, शाही तकिया, ज्ञानी मोड, जगतपुरा, स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घाट का जायजा लिया और घाट पर गंदगी तथा उग आई झाड़ियां को देखकर साफ सफाई करने के लिए छठ कमेटी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि निर्धारित समय तक छठ घाट को पूर्ण रूप से गंदगी को हटाते हुए साफ-सफाई किया जाना है तथा चुन्ना का मार्किंग दिया जाना है, ताकि छठ व्रतियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
वहीं छठ व्रतियों के लिए घाटों पर सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया और कहा की किसी तरह की छठ घाट सफाई करने में परेशानी हो तो संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के अन्य छठ घाट का भी की निरीक्षण किया जाएगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).