Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में मुहर्रम को लेकर डीएम-एसपी के साथ प्रखंड के पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. मोहर्रम पर्व के पूर्व संध्या शनिवार को डीएम आदित्य प्रकाश एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में सीमावर्ती जामो थाना क्षेत्र के समीप राछोपाली पुल से फ्लैग मार्च निकाला गया, जो बड़हरिया के सतनारायण मोड़, जामो चौक, थाना चौक, पुरानी बाजार, बड़सरा, छक्का टोला, ज्ञानी मोड व कैलगढ़ होते हुए लकड़ी दरगाह तक गया.

फ्लैग मार्च के माध्यम से स्थानीय लोगों को बताया गया कि आप मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाए. जिला प्रशासन इसके लिए सजग है. शांति व्यवस्था के सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन के द्वारा संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी के साथ साथ पुलिस बल मौजूद रहेंगे. डीएम आदित्य प्रकाश ने कहा कि मोहर्रम का पर्व भाईचारे के वातावरण में मनाए. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करे. वहीं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि कहीं से अफवाह फैलता है, उस पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इस अवसर पर एसडीएम आशुतोष कुमार, एडीएम आपदा नवलीन कुमार, पीजीआरओ विकास कुमार, सहायक परिवहन पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीएसपी अजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के साथ साथ जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply