सीवान : बड़हरिया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक और एक साइकिल में मारी टक्कर, साइकिल सवार युवती समेत दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग के हरपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे बरौली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बीआर 28 एक्स 3087 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार ने अनियंत्रित होकर बड़हरिया के तरफ से अपने गांव धर्म परसा और बतरदे गांव जा रहे अलग-अलग दो बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें साइकिल सवार एक युवती समेत दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार टक्कर के बाद काफी दूर फेका गए और कार समेत दोनों बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गये. वही धनाव गांव के हरिलाल साह के 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी साइकिल से बड़हरिया के तरफ आ रही थी कि घटना के चपेट में आकर घायल हो गई. वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 112 पुलिस टीम के साथ एएस आई कौसर आलम पहुंच घायलों को बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन, दो बाइक सवार युवक की गंभीर हालत देख सीवान रेफर कर दिया. वहीं रानी कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में चल रहा है.

उधर, कार चालक मौके से भागने में सफल रहा. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार घायल एक बाइक सवार धर्म परसा निवासी वर्मा यादव का 20 वर्षीय पुत्र अंकित यादव बताया जा रहा है, जबकि दूसरा बाइक सवार बतरदे गांव निवासी बताया जा रहा है. उसके नाम की जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं मौके पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली और दुर्घटना ग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार एव दोनो बाइक को जप्त कर लिया. घटना में शामिल स्विफ्ट डिजायर कार के नंबर बीआर 28 एक्स 3087 से वाहन मालिक की जानकारी में जुट गए. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).