सीवान : बड़हरिया में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर की ड्यूटी
सीवान में बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर प्रखंड के तमाम संविदा कर्मियों ने सोमवार को एक दिवसीय काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी की.
इस संबंध में बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मी स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर ने कहा कि हम संविदा कर्मियों को नियमितकरण, नौकरी की सुरक्षा, सम्मान वेतन भत्ता, आउटसोर्सिंग कर्मियों, सरकार से वेतन के सीधे भुगतान एवं सभी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा कल्याण उपाय की मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ की नई दिल्ली के आह्वान के समर्थन में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों में तमाम संविदा कर्मियों ने सरकार के विरुद्ध में विरोध जताते हुए एक दिवसीय काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं.
वहीं बड़हरिया स्वास्थ्य विभाग के लेखपाल सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि हमारी मांगे जायज है, जिसे सरकार को मान लेनी चाहिए, क्योंकि हर संविदा कर्मी नियमित की तरह कार्य करता है तो उसे नियमित वेतन क्यों न दिया जाए. मौके पर बीसीएम रूबी कुमारी, बीएम एंड ई रजनीश रंजन, फैयाज अहमद, फार्मासिस्ट दिलीप यादव, कंसीलर निलोत्तम कुमार सहित सभी संविदा कर्मी शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.