सीवान : पति ने की पत्नी के आशिक की हत्या, मर्डर वैपन “तलवार” के साथ गिरफ्तार

सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग गांव निवासी रामईश्वर राजभर उर्फ भुटेली को उत्तर प्रदेश के कन्हैया कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद की गई है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक कन्हैया कुमार यूपी के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश गांव का निवासी था, जो आरोपी रामईश्वर राजभर की पत्नी इंदु देवी से बातचीत करता था. बताया गया है कि इंदु देवी और कन्हैया कुमार पहले साथ पढ़ते थे और शादी के बाद भी इन दोनों का संपर्क बना हुआ था. रामईश्वर राजभर को इस पर आपत्ति थी और उन्होंने कन्हैया को कई बार चेतावनी भी दी थी. जब कन्हैया ने बात करना नहीं छोड़ा तो रामईश्वर ने उसे खत्म करने की योजना बनाई.
बताया जाता है कि गत तीन जनवरी को रामईश्वर ने बनकटा जगदीश गांव के किनारे तलवार से हमला कर कन्हैया की हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और फिर दरौली पुलिस और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.