Abhi Bharat

सीवान : मानव तस्करी के रैकेट का खुलासा, अपहृत कर डेढ़ लाख में बेची गई महिला मथुरा से मिली, छः गिरफ्तार

सीवान || सीवान में पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े एक रैकेट का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत कुल छः लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र से अपहृत 35 वर्षीय एक महिला को उत्तर प्रदेश के मथुरा से बरामद किया है. पुलिस रविवार को पीड़िता को सीवान लेकर पहुंची. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं एक अन्य महिला पहले हीं गिरफ्तार हो चुकी है, जिसकी निशानदेही से हीं पांच अन्य की गिरफ्तारी और अपहृत महिला की बरामदगी हुई.

घटना के सम्बंध में मैरवा के एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि सिसवा खुर्द गांव निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी अचानक लापता हो गई थी. पति ने 17 फरवरी 2025 को गांव की महिला 35 वर्षीय लीलावती देवी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई. टीम ने तीन दिन पहले मैरवा थाना क्षेत्र के बॉर्डर से आरोपी लीलावती देवी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर मथुरा से तीन पुरुष और दो महिलाओं को पकड़ने के साथ हीं अपहृत महिला को भी सकुशल बरामद कर लिया, जिसे इन मानव तस्करों डेढ़ लाख रूपए में बेच दिया था. महिला को खरीदने वाले ने उसके साथ जबरन शादी भी रचा ली थी.

पूछताछ में पता चला कि लीलावती ने बहला-फुसला कर पैसों की लालच में पीड़िता को मथुरा के एक व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था और उस व्यक्ति से शादी भी करा दी गई थी. गिरफ्तार किए गए लोगों में जहां महिला को खरीद कर शादी रचाने वाला मथुरा जिला के गोवर्धन थाना क्षेत्र के वृज किशोर ठाकुर का 30 वर्षीय बेटा लवकेश ठाकुर वहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े देवरिया थाना क्षेत्र के मुन्ना पटेल का 27 वर्षीय बेटा कृपाशंकर, मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के दीना सिंह का 38 वर्षीय बेटा परतोष ठाकुर, आगरा जिला के शाहाबाद थाना क्षेत्र के राजेश चौहान की पत्नी वर्षीय लवली देवी और गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बबलू प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी अनु देवी सामिल हैं. फिलवक्त, पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों की तस्करी की है और इसमें इनके अलावें और कौन-कौन शामिल है? (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply