Abhi Bharat

सीवान : सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हॉस्टल के कमरे से मिली लाश

सीवान || जिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. छात्र का शव कॉलेज के हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की है. मृत छात्र सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र सोनू कुमार है, जो कि छपरा जिले के बनियापुर का रहने वाला था.

बताया जा रहा है कि सोनू कुमार सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. उसने दोस्तों के साथ सोमवार की देर शाम कनिष्क विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में चिकेन पार्टी की थी. वहीं देर शाम पार्टी कर वह वापस कॉलेज के हॉस्टल में आ गया. जब वह सुबह क्लास में पढ़ाई करने नहीं पहुंचा तो दोस्त उसके कमरे में बुलाने पहुंचे. जहां छात्र मृत अवस्था में लेटा हुआ था. फिलवक्त, एफएसएल की टीम उस मकान से सैंपल लेकर घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

वहीं घटना की खबर सोनू के दोस्त ने कॉलेज प्रशासन को दी. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने उस मकान से सैंपल इकट्ठा किया, जहां छात्र ने पार्टी की थी. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है कि आखिर छात्र की मौत कैसे हुई है. क्या किसी नशीले पदार्थ की सेवन करने से छात्र की मौत हुई है या कुछ अन्य कारण से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तथ्य सामने आएगा कि छात्र की मौत किस वजह से हुई है ? (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply