सीवान : सरकारी एंबुलेंस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में नहर के पास एक सरकारी एंबुलेंस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृत युवक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल पुर गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र हरकेश चौधरी के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई सुनील कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले के सरेया गांव में बुआ का घर है, जिससे मिलकर वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस ने रौंद दिया. वहीं घटना के बाद एंबुलेंस चालक एंबुलेंस को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उसे बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि एंबुलेंस में सवार ईएनटी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि जिस एंबुलेंस से हादसा हुआ, उसी एंबुलेंस से दूसरे चालक के सहयोग से मृत को सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि एंबुलेंस का फिटनेस पांच जुलाई को ही फेल हो चुका था. फिटनेस फेल होने के बावजूद भी सरकारी एंबुलेंस सड़क पर दौड़ रही थी.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दी गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. उधर, जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सरकारी एंबुलेंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.