Abhi Bharat

सीवान : गोपालगंज पुलिस की स्कॉर्पियो पलटी, शराब तस्कर की कार से टकराने पर हुआ हादसा

सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में सोमवार की सुबह में गोपालगंज जिले के मीरगंज पुलिस की स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.

मिली जानकारी के अनुसार, मीरगंज पुलिस को मुखबिर के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से लदी एक कार नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर होते हुए बिहार में सप्लाई करने जा रही है. सूचना पाकर मीरगंज पुलिस कार्रवाई करने पहुंची हीं थी कि तेज़ रफ़्तार कार दिखाई दी, जिसको रोकने के क्रम में ही पुलिस की स्कॉर्पियो कार से टकरा गई. टकराने के साथ ही कार सड़क के किनारे पर जाकर लटक गई, जबकि पुलिस की स्कॉर्पियो थोड़ी दूर पर सड़क के किनारे मक्का के खेत में जाकर बिल्कुल पलट गई. इससे पहले कि पुलिस स्कॉर्पियो से निकलती, शराब तस्कर कार से उतर कर भागने में सफल रहें.

वहीं स्कॉर्पियो पलटने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो को सीधा कराया गया तथा कार को निकलवाया गया. इसके बाद पुलिस ने उक्त कार की तलाशी ली, तलाशी के दौरान उसमें भारी मात्रा में शराब पाया गया.

मीरगंज पुलिस की स्कॉर्पियो में दिखे आधा दर्जन नंबर प्लेट, लोगों में चर्चा का विषय

नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में सोमवार को सुबह शराब तस्कर की कार से टकराकर पलटी मीरगंज पुलिस की स्कॉर्पियो की डिक्की में आधा दर्जन से ज्यादा नंबर प्लेट रखे हुए दिखाई दिए, जिन पर अलग-अलग नंबर लिखे गए थे. इन्हीं में से एक नंबर प्लेट जब्त कार के शीशे के पास भी रखा गया था, जिसे देख लोगों में यह चर्चा होने लगी कि जब कार के आगे नंबर प्लेट लगा हुआ है तो यह अलग से नंबर प्लेट क्यों रखा गया है. इसके अलावा स्कॉर्पियो की डिक्की में आधा दर्जन से ज्यादा नंबर प्लेट्स रखने को लेकर भी लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में आए दिन गोपालगंज जिले के मीरगंज, फुलवरिया तथा भोरे थाने की पुलिस वाहन जांच करती रहती है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.