Abhi Bharat

सीवान : प्यार में धोखा खाई प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, जमकर काटा बवाल

सीवान || मैरवा में एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए प्रेमी के घर पहुंच गई, जहां प्रेमिका का हाइवोल्टेज ड्रामा चला. मांग में सिंदूर लगाए और भूखे प्यासे अपने प्रेमी का इंतजार कर रही प्रेमिका ने जमकर बवाल काटा. प्रेमी ने मंदिर में शादी करने के बावजूद प्रेमिका को घर में रखने से इनकार कर दिया है. प्रेमी के परिवार ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. वहीं प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों पर 10 लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है. प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे लेकिन इसी घर में रहेंगे.

प्रेमी और प्रेमिका दोनों सीवान जिले के ही रहने वाले है. पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि प्रेमी मैरवा के हरनाथपुर गांव के धर्मेंद्र यादव का पुत्र विशाल यादव और प्रेमिका गुठनी के जमुआओं गांव के तारकेश्वर गोड़ की पुत्री काजल कुमारी है. प्रेमिका काजल ने बताया कि पिछले चार साल से मोबाइल पर बात करने के दरमियान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दरमियान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. कुछ माह पूर्व भगवान को साक्षी मानते हुए मंदिर में शादी रचाई थी. मैं हरियाणा में रहकर जॉब करती थी, उस वक्त मैं अपने प्रेमी का सारा खर्च भी उठाती थी, लेकिन उन्होंने मेरा जॉब छुड़वाकर गोरखपुर लेते आए, जहां हम दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे. वहीं से कुछ दिन पहले वो घर आ गए और हमसे बातचीत करना बंद कर दिया, मेरा फोन नहीं उठाने लगे. उसके बाद गोरखपुर से चलकर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंचे हैं, जहां घर पहुंचने पर प्रेमी ने उसको रखने से इनकार कर दिया. घर के सभी लोग दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया है.

कहते हैं कि प्यार किसी का मोहताज नहीं होता, प्यार में पड़े लोगों को ना तो घर परिवार की फिक्र होती है ना ही समाज की. प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर भूखे प्यासे अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है. प्रेमिका ने कहा कि जान दे देंगे, लेकिन इसी घर में रहेंगे. आज जो जात की सोच रहे हैं तो शारीरिक सम्बन्ध बनाने और शादी करने वक्त क्यों नहीं सोचा. अब मरेंगे तो इनके ही साथ और जिएंगे तो इनके ही साथ. वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. (न्यूज एजेंसी).

You might also like

Comments are closed.