सीवान : बुलबुल मिश्रा गिरोह के चार एटीएम क्लोनर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
सीवान || जिले की बड़हरिया पुलिस ने एटीएम के पास पहले से ड्यूटी बजा रहे चौकीदार ए रहमान खान की मदद से बड़हरिया के जामो रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम में घुसे बुलबुल मिश्रा गिरोह के दो और बाहर मोटरसाइकिल पर बैठे अपने ठग साथियों का इंतजार कर रहे दो सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंक के 53 एटीएम कार्ड व दो मोटरसाइकिल जिसमें एक पल्सर एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल सहित नगद 9480 रुपया बरामद किया है.
गिरफ्तार चारों आरोपी छपरा सारण के अलग-अलग थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिसमें छपरा सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला गांव निवासी विक्रमा सिंह का पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह, मड़ावरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी दुर्गा दास का पुत्र वीरेंद्र कुमार, खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र अजितेश कुमार एवं नंदकिशोर राय का पुत्र राहुल कुमार राय बताया जा रहे हैं. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों के सख्ती के साथ पूछताछ करने पर सामने आया कि बुलबुल मिश्रा के इशारे पर यह गिरोह लंबे समय से बड़हरिया में सक्रिय था, यह गिरोह बैंक के एटीएम मशीन में से रुपया निकालने आने वाले भोले भाले लोग एवं महिलाओं की मदद करने के बहाने अपने पास छुपाई एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन में एटीएम कार्ड की गुप्त जानकारी चोरी कर लेते थे और बाद में यह चोरी की जानकारी के साथ एटीएम का क्लोन तैयार कर मदद के बहाने कर आंख के साथ खाताधारक का नोट किया एटीएम के पासवर्ड के द्वारा पैसे निकलवा लेते थे.
आरोपियों ने बड़हरिया में अब तक दर्जनों लोगों के लाखों रुपए चोरी किए हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).