सीवान : शहर के रेमंड शोरूम में लगी आग, आग बुझाने पहुंचे पांच दमकल कर्मी चोटिल
सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां बुधवार की सुबह शहर के उजाय मार्केट स्थित रेमंड शोरूम में आग लग गई. जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि आगलगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और एक आगलगी की एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया. वहीं इस दौरान कई दमकल कर्मी चोटिल भी हो गए.
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लोगों ने रेमंड शो रूम एसी की तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और शोरूम मालिक को सूचना दी. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए शीशा तोड़ा. इस दौरान चार से पांच दमकलकर्मियों के हाथों में गम्भीर चोटें आईं हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.
वहीं एक फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग शो रूम में लगे एसी के आउटर में ब्लास्ट होने की वजह से लगी. राहत की बात यह रही कि आग अंदर तक नहीं फैल सकी. मुख्य रूप से धुआं ही ज्यादा फैला. वहीं खबर संकलन के दौरान शोरूम पूरी तरह धुएं से भरा हुआ था, इस कारण सामान के हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो पाया. शो रूम मालिक द्वारा लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलवक्त, नगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.