Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के बभनबारा में अच्छेलाल भगत हत्याकांड में चांद मियां समेत 11 नामजद और अन्य 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनबारा उर्स मेला के समीप 22 जून की सुबह 8 बजे टेम्पु सवार बभनबारा कुशवाहा टोला के आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ उर्स मेला के रास्ते से नही जाने को लेकर हुईं हिंसक झडप में 60 वर्षीय अच्छे लाल भगत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसको लेकर अच्छेलाल भगत की पत्नी रामवती देवी के आवेदन के आधार पर चांद मियां समेत 11 नामजद व 10 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

बताते चलें कि उसी टेम्पु में अच्छेलाल भगत की पत्नी रामवती देवी भी सवार थी और पत्नी के सामने पति की मौत हो गई. बभनबारा कुशवाहा टोला निवासी अच्छेलाल भगत अपने पत्नी संग कबीर पंथ के अनुयायियों के साथ गोरिया कोठी प्रखंड के आज्ञा महमदा कबीर मठ मे होने वाले सत्संग में शामिल होने जा रहे थे कि बभनबारा उर्स मेला के समीप असामाजिक तत्वों के साथ उर्स मेला के रास्ते नहीं जाने को लेकर हिंसक झड़प हो गई, जिसमें मौके पर ही अच्छे लाल भगत की मौत हो गई. वहीं प्राथमिकी दर्ज के साथ ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर काण्ड संख्या 271/24 के तहत 11 लोगो के खिलाफ नामजद व 10 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना में शामिल दो लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं बाकी नौ नामजद लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply