सीवान : लकड़ी दरगाह पर स्वामित्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, दो लोग घायल, 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित लकड़ी दरगाह पर स्वामित्व को लेकर अपना हक जताते हुए दो गुट आपस में भीड़ गए. जिसमें बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष सह कौमी तंजीम के पत्रकार सेराजुल हक समेत तुफैल अहमद घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में कराया गया. जिसको लेकर लकड़ी दरगाह के बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के द्वारा नामित अध्यक्ष सेराजुल हक ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
लकड़ी दरगाह के सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष सेराजुल हक ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि लकड़ी दरगाह के पूर्व गेट पर करीब 1 बजे दिन में खड़ा था कि दरगाह पर अपना गैर कानूनी स्वामित्व जताने वाले 11 नामजद लोगों द्वारा लाठी डांटे से मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया गया, जहां मेरा इलाज कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ी दरगाह के देख रेख के लिए बनी कमेटी को 1996 में भंग कर दी गई थी. लेकिन, फजले सरवर (मोतवली) समेत पूर्व कमेटी के सदस्य इस्तखार अहमद, मेहदी हसन, दिल शेर अहमद, खुर्शीद अनवर, छोटे अहमद द्वारा दरगाह पर अपना स्वामित्व बरकरार रखा और उस दरगाह में होने वाले फातेहा तथा प्रतिवर्ष लगने वाला उर्स मेला से हो रही आमदनी का गलत इस्तेमाल दरगाह के नाम पर करते रहे. इसी दौरान लंबे अरसे बाद 23 मई 2023 को बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा लकड़ी दरगाह की संपत्ति की देखरेख तथा उसे होने वाले आय व्यय की समुचित हिसाब किताब रखने के लिए अध्यक्ष सेराजुल हक, सचिव अब्दुल कादिर एवं कोषाध्यक्ष जुबेर अली सहित 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया. इसके बाद से लकड़ी दरगाह पर पहले से अपना स्वामित्व रखने वाले तथा बाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों के बीच अपने वर्चस्व को लेकर विवाद गहरा होता गया. लेकिन, विवाद उस समय और गहरा हो गया की लकडी दरगाह पर 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलने वाला उर्स मेला का आयोजन होने वाला था, जिसको लेकर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी द्वारा मेले का आयोजन का अधिकार दिलाने के लिए प्रशासन को सूचना दी गई थी. जिसको लेकर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ फेराज आलम, प्रखंड राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा 24 दिसंबर दिन रविवार को लकड़ी दरगाह में ही दोनो गुटो के बीच बैठक कर विवाद को सुलझाने का प्रशासनिक पहल भी की गई थी.
वहीं बैठक के कुछ ही घंटे बाद बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष सेराजुल हक समेत दो लोग मारपीट में घायल हो गए. जिससे अब प्रशासन के लिए बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी को दरगाह पर स्वामित्व दिलाना एक चुनौती से कम नजर नहीं आ रहा है. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर कांड संख्या 499/23 के तहत 11 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. जल्द ही दोषी लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.