Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में ट्रांसफार्मर पर वृक्ष गिरने के कारण दो दिनों से बिजली बाधित, उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदरपुर के समीप स्थित दो ट्रांसफार्मर पर बरसात के कारण वृक्ष के गिर जाने से ट्रांसफार्मर पोल से जमीन पर गिर पड़ा, जिसके कारण सदर पूर सहित अन्य गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. वहीं उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना बिजली विभाग के जेई को दिया. बड़हरिया जेई के द्वारा जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन दो दिनों बाद तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर आक्रोशित सैकड़ो उपभोक्ताओं ने शनिवार को बड़हरिया तरवारा मुख्य पथ को जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे. जिससे दोनो तरफ सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गई.

वहीं सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थाना के एएसआई रीता कुमारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जाम कर प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं की मौजूदगी में बिजली विभाग के जेई को जल्द वृक्ष को हटवाने तथा दोनों ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करने का निर्देश देकर जाम हटवाया और सड़क को सुचारू रूप से चालू करवा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार अंचल अधिकारी सरफराज अहमद के निर्देश मिलते ही विभाग के कर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर पर गिरे वृक्ष को हटाने तथा बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. हालांकि उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के लापरवाही के कारण भरोसा नहीं हो रहा था, लेकिन अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया.

मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सल्लू अहमद, सुरेश चौहान, रणजीत सिंह, अमरेश सिंह, पप्पू कुमार, उपेंद्र साह, मोहित कुमार, मुन्ना सिंह, आदित्य सिंह, रंजन सिंह, कमलेश सिंह, रोहित सिंह, मुन्ना कुमार, पवन कुमार, संजय सिंह, सुमन कुमार, संदीप कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.