सीवान : मोटर रिपेयरिंग करते समय करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

सीवान || रविवार की सुबह में करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान स्वर्गीय राजकिशोर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र शशि कुमार सिंह के रूप में हुई.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन श्रीराम कुमार ने बताया कि शशि पेशे से बिजली मिस्त्री था. आज सुबह उनके घर का मोटर खराब हो गया था. शशि जब मोटर की मरम्मत कर रहा था कि अचानक उसमें करंट आ गया, जिससे वह मूर्क्षित होकर गिर गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली बंद की और उसे तत्काल स्थानीय पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).