Abhi Bharat

सीवान : चुनाव आयोग की बड़ी खामी उजागर, मतदाता पहचान पत्र में महिला वोटर की जन्मतिथि 1990 की जगह 1900 साल बताया

सीवान || जिले में चुनाव आयोग की बड़ी खामी उजागर हुई है, जहां एक महिला वोटर मिंता देवी को चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र में 35 वर्ष की बजाए उसकी उम्र 125 बताया गया है. चुनाव आयोग की इस गलती को लेकर दिल्ली में संसद के बाहर प्रियंका गांधी से लेकर विपक्ष के कई बड़े नेता महिला के नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किए. वहीं 35 साल की मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 125 साल बताने पर वह और उनका परिवार परेशान है.

दरअसल, मिंता देवी की जन्म तिथि 1990 है, जबकि वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया है और वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है. पूरा मामला सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के अरजानीपुर गांव का है. जहां के रहने वाले धनंजय सिंह की पत्नी मिंता देवी का है, जिनकी उम्र 35 साल है. मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है. दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 के लिस्ट में 526 वें नंबर पर उनका नाम है. साथ हीं मकान संख्या की जगह पति का नाम लिखा गया है. पूरे मामले पर चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं मिंता देवी के ससुर तेजप्रताप सिंह ने बताया कि ये सरासर बीएलओ की गलती है. वह बिना घर पर आए अपने मन से फार्म भर दिया है. ससुर तेजप्रताप सिंह ने बताया कि मेरे बेटा और बहू छपरा में रहते हैं. वहां बेटा ऑटो चलाकर जीवन यापन कर रहा है. जब एसआईआर की प्रक्रिया चल रही थी, तब बेटा और बहू दोनों गांव आए थे, लेकिन बीएलओ हमारे घर तक आए ही नहीं. दूसरे के घर के पास बैठकर उन्होंने सबका फॉर्म भर दिया. हमलोगों को बुलाया तक नहीं गया है. फॉर्म भरने वाले गलत भर दिए हैं. जब लिस्ट आया तब हमें इसकी जानकारी हुई है. उन्होंने कहा कि बीएलओ की लापरवाही से मेरी बहू का उम्र बढ़ाया गया है.

वहीं दूसरी ओर मामले की राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने और चुनाव आयोग के की भद्द पीटने के बाद अब चुनाव आयोग के पक्ष में बिहार सरकार और उसके मातहत अधिकारी खड़े होते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सीवान जिला प्रशासन की ओर से जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक विज्ञप्ति जारी कर मैंता देवी पर हीं गलत जन्मतिथि के साथ ऑनलाइन आवेदन देने और मामले को बीएलओ द्वारा उजागर किए जाने की बात कही गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply