सीवान : बड़हरिया के औराई में जांच के दौरान बंद पाई गई जनवितरण प्रणाली की दुकानें और नल जल केंद्र
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में बुधवार को डीएलओ ने औराई पंचायत के नल जल योजना और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीडीएस की दो दुकानें बंद पाई गई, जिसके बाद डीएलओ ने कार्रवाई करने की बातें कहीं.
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को डीएलओ रिजवान फिरौश कुरैशी ने बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत के नल जल योजना और जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान पांच दुकानों में दो दुकानें बंद पाई गई. वहीं 14 वार्ड के नलजल केंद्रों में कई बंद पाए गए. उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानों और नल जल केंद्रों के बंद पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए करवाई की बात कही.
इस मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव यादव, कार्यपालक सहायक रंजन भारती, लेखापाल अर्चना कुमारी, तकनीक सहायक प्रिया कुमारी, डाटा इंट्री आपरेटर चंदन कुमार, कुमार चित्रांस सहित अन्य अन्य मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.