Abhi Bharat

सीवान : जमीन विवाद में सराय थाना के ड्राइवर ने किया हमला, एक महिला सहित छः घायल, सीसीटीवी फुटेज के सबूत के बाद भी कार्रवाई नही

सीवान || सराय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. टेघरा गैस एजेंसी के पास जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में थाने का प्राइवेट ड्राइवर मुख्य आरोपी है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ितों ने पुलिस को मुहैया कराया है, बावजूद इसके पुलिस अपने प्राइवेट ड्राइवर की न तो गिरफ्तारी कर रही है और ना ही कोई कार्रवाई कर रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाबू नाम का थाने का प्राइवेट ड्राइवर पांच-छः लोगों के साथ बाइक से मौके पर पहुंच कर ज़मीनी विवाद को सुलझाने के बजाए और उलझ दिया. वह अपने साथ आए लोगों के साथ लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में चंदन कुमार का सर फट गया, जबकि एक महिला सहित छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जांच में बाबू दोषी पाया गया तो उसे जेल भेजा जाएगा, जबकि घटना का वीडियो फुटेज होने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. यह घटना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है. थाने से जुड़ा व्यक्ति गैंग बनाकर आम नागरिकों पर हमला करता है और प्रशासन मौन है. इस घटना से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. अगर, पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो आम जनता का सरकार, प्रशासन और पुलिस व न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ सकता है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply