सीवान : डीएम ने बड़हरिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय से गायब कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और प्रखंड में चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान कई पदाधिकारी कार्यालय से गायब मिले.
मिली जानकारी के अनुसार, डीएम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, अंचल कार्यालय, आरटीपीएस, मनरेगा, आपूर्ति कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि कार्यालय, प्रखंड के रसूलपुर पंचायत स्थित प्रखंड बंदोबस्ती शिविर का का औचक निरीक्षण किया. डीएम के अचानक ब्लॉक परिसर में पहुंचते हीं प्रखंड के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यालयों के कई आवश्यक दस्तावेज आदि की जांच की. वहीं प्रखंड में चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ कार्यालय में बैठकर प्रखंड के सभी विभागों का विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली. वहीं गायब मिले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार को दिया.
जैसे ही जिला पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय से बाहर आए तो वहां पहले से खड़ी दर्जनों महिलाओं ने एक-एक कर अपनी शिकायत की. इसमें सबसे अधिक म्यूटेशन के लंबित होने की शिकायत की गई, जिसका बीडीओ संदीप कुमार से सभी की शिकायतों की जानकारी देकर जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसका अवलोकन किया गया तथा कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया गया और अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारी के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. वहीं सीडीपीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थी, लेकिन जानकारी लेने पर जानकारी मिली कि क्षेत्र निरीक्षण के लिए गई हैं. उसके बाद बीडीओ संदीप कुमार को अपने साथ लेकर कोइरीगावा पंचायत स्थित पंचायत कार्यालय भवन, डब्लूपीओ, स्वास्थ्य उपकेंद्र, हरदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के जांच पड़ताल करने के लिए निकल पड़े.
मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार, अंचल लिपिक चंदन कुमार, नाजिर सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.