सीवान : डीएम एवं एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
सीवान || गुरुवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार ने छठ महापर्व को लेकर शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया और सदर एसडीओ एवं सीडीपीओ, बीडीओ एवं सीओ सहित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया.
बता दें कि डीएम और एसपी ने दाहा नदी पुलवा घाट से होते हुए नवलपुर घाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और घाटों पर से गंदगी तथा गाद हटाने का निदेश. उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगाया जाए, बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप रखना सुनिश्चित करें तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी के किनारे से 10 फीट की दूरी तक पांच फीट से ज्यादा गहरा पानी नहीं होना चाहिए. अन्य मानकों का भी अनुपालन करते हुए खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लाल रंग के कपड़ा से घेरने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालु उधर न जाएं. साथ हीं सभी घाटों पर एसडीआरएफ टीम की तैनाती करने के साथ सम्पूर्ण आपदा प्रबंधन तंत्र को 24X7 क्रियाशील रखने का निदेश दिया.
वहीं डीएम ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर एवं मार्गों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा रहेगी. पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी. आपातकालीन स्थिति के लिए गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि स्थानीय पूजा समितियों से निरंतर सम्पर्क एवं संवाद बनाए रखे और उनका फीडबैक भी लें. साथ हीं पदाधिकारियों को सभी घाटों के सम्पर्क पथों पर पैदल चलकर सत्यापन करते हुए सम्पर्क पथों को पूर्णतः अवरोधमुक्त रखने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोध मुक्त रहेगा. घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. नगर परिषद के द्वारा द्वारा सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट क्रियाशील रखा जाएगा (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.