सीवान : बड़हरिया में अज्ञात युवक का मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमन हाता गांव में शनिवार की सुबह लावारिस अवस्था में एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा एवं एएसआई राजकुमार कश्यप ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गए. पूछताछ के बाद कुछ पता नहीं चलने पर थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अज्ञात युवक उम्र 25 वर्ष के शव की शिनाख्त करने को लेकर पूछताछ की. जहां मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा भी पहचान नहीं हो पाया. आसपास के लोगों से अभी पूछताछ की गई, लेकिन मृतक के बारे में कोई पता नहीं चल पाया. थानाध्यक्ष ने अज्ञात युवक के शव का फोटो लेकर सभी थानों में भेजा है.
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि लावारिस शव की शिनाख्त को लेकर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक को किसी अन्य जगहों पर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.