सीवान : तालाब में उपलती हुई मिली लाश, पुलिस शिनाख्त में जुटी

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना अन्तर्गत तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. पानी मे उपलती हुई यह लाश तककीपुर गांव के पास स्थित तालाब में नजर आई. लाश को देख स्थानीय लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकलवाया, फिर उसके बाद लाश की तलाशी ली गई, लेकिन कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले. लाश की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के थानों में तस्वीरें भेजी है.
पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, ।लाश की पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).