Abhi Bharat

सीवान : पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, एक घायल

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सीवान-लकड़ी सड़क मार्ग पर शनिवार को पनीसरा-जिगना मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर हीं मौत हो गई. वहीं दूसरा साइकिल सवार आंशिक रूप से घायल हो गया.

मृतक की पहचान बदरजिमी सबल हाता गांव निवासी बम बम बहादुर यादव का 40 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह सीवान स्टेशन पर पोलदारी का काम कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था कि इसी दौरान पनीसरा-जिगना मोड़ के समीप पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया और मौके से चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं बड़हरिया थाना के एएसआई अशोक कुमार गहलोत अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पुनरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना या फिर हत्या घटना की सघनता से जांच की जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply