Abhi Bharat

सीवान : गुठनी में माले ने पुलिसिया रवैया के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च, झूठे मुकदमे में फंसाने का लगाया गया आरोप

सीवान || जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित चौराहे पर बुधवार की दोपहर माले कार्यकताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला, जो माले कार्यालय से होते हुए गुठनी चौराहा, पटेल चौक, तेनुआ मोड़ होकर समाप्त हुआ.

माले सचिव रामजी यादव ने बताया कि केलहुरुआ गांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि रविवार की सुबह इलाज के दौरान दूसरे युवक की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिस पर पुलिस ने 18 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिया. माले कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, उसपर प्राथमिकी दर्ज किए बिना छोड़ दिया गया. जबकि पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं दी गई. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, निर्दोष लोगों को मुकदमे से बाहर करने, मामले की जांच करने की मांग किया.

माले कार्यकताओं ने साफ किया कि अगर मामले की जांच नहीं हुई और निर्दोष लोगों का नाम केस से नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा. प्रतिवाद मार्च को लेकर दरौली थाना के प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई गणेश चौहान, एएसआई उपेन्द्र यादव, एसआई चंद्रनाथ पासवान, एएसआई पंकज कुमार मुस्तैद दिखे. माले कार्यकताओं में कमिटी सदस्य शेषनाथ राम, अनिल राम, बिन्दा देवी, फेकू बैठा, गजराज राम, सालहंती देवी,चंद्रप्रकाश शाह समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.