सीवान : नौतन आवास सहायक पर माले ने आवास योजना में घुस लेने का लगाया आरोप, प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर जांच के लिए बीडीओ को दिया ज्ञापन

सीवान || जिले के नौतन प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को दर्जनों माले समर्थित लोगों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आवास योजना में आवास सहायक पर घुस लेने का आरोप लगाया. इस दौरान माले समर्थित लोगों ने रिश्वत के पैसे वापस नहीं करने पर अनिश्चितकाल आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने बात कही.
बता दें कि गंभीरपुर मुखिया के पति एवं भाकपा माले के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर गंभीरपुर पंचायत के आवास सहायक पर आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया. सभी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षर-युक्त ज्ञापन देकर कथित तौर पर लिये गए घुस के रुपये वापस करने की मांग करते हुए, नहीं लौटाए जाने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी. ज्ञापन देने वालों में राधिका देवी, आरती देवी, चांदनी देवी, सुनीता देवी, कलावती देवी, आरती देवी, मीरा देवी, रूबी देवी, कांति देवी, गणेश राजभर, स्वामी देवी, बनारसी भगत, कन्हैया राजभर, रिंकू देवी, सैमुल खातून, नसरुद्दीन, पूनम देवी, शीला देवी, लीलावती देवी, विमला देवी, अमरजीत माझी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, प्रभावती देवी, रामनरेश भगत, सिंधु देवी, धर्मशिला देवी, सुंदरी देवी, सीता देवी, रोशन भगत आदि शामिल हैं.
इस मौके पर मौजूद वरीय पदाधिकारी उपेंद्र यादव ने कहा कि रिश्वत लेने का कोई सबूत हो तो बताएं. इसको लेकर नेताओं और वरीय पदाधिकारी के बीच काफी तर्क वितर्क भी हुआ. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी द्वारा कमेटी का गठन कर जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने के आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए और वापस गये. मौके पर पवन कुशवाहा, शिवजी साहनी सहित दर्जनों माले समर्थित लोग मौजूद रहे. (एसके ओझा की रिपोर्ट).