Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस के सामने किया सड़क जाम, जेई का फूंका पुतला

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर पंचायत के पकड़ी सुल्तान गांव के उपभोक्ताओं ने गांव के जर्जर हो चुके बिजली तारों के खिलाफ शुक्रवार को बिजली ऑफिस के सामने बड़हरिया तरवारा मुख्य पथ को घंटो जाम कर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के जेई विकास कुमार का पुतला दहन किया.

प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं का कहना था कि जर्जर तारे अक्सर टूट जाती है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती ही है, जान माल का भी खतरा बना रहता है. अक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि दो दिन पहले बिजली के तार टूटने से गांव के ही श्यामलाल प्रसाद का पुत्र शयाम बहादुर टूटे बिजली तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सीवान में इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग गांव के जर्जर तार को नहीं बदल सका, जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर बिजली विभाग एवं लापरवाह जेई विकास कुमार के खिलाफ विरोध जताया.

वहीं जेई के प्रतिनिधि के आश्वासन “कल तक आपके यहां केबल गिर जाएगा और जल्द ही तार को ठीक कर दिया जाएगा” सुनने के बाद उपभक्ताओ ने जाम खत्म किया. मौके पर सुफियान खान, नदीम अली व सलमान अली सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply