सीवान :बड़हरिया में राजस्व अभियान शिविर का सीओ ने किया निरीक्षण, राजस्व महाअभियान का लाभ उठाने का किया आह्वान

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के पंचायत सरकार भवन दीनदयालपुर, लकड़ी दरगाह कचहरी में चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और राजस्व से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया.
वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने शिविर में आए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित विभागीय कर्मियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े.।निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी ने रजिस्टरों का अवलोकन किया और लंबित मामलों की समीक्षा भी की. साथ ही उन्होंने शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की हिदायत दी. वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद में प्रखंड के रैयतों से अपील की चल रहे राजस्व महा अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठावे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राजस्व महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव, मुखिया संजय प्रसाद, शिविर प्रभारी शांतनु कुमार, नीतीश कुमार पासवान विकास कुमार, दिलीप कुमार, असगर अली, हरेंद्र कुमार, मिथुन कुमार व आमिर राजा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.