Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में राजस्व अभियान शिविर का सीओ ने किया निरीक्षण

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के कुड़वा, पडरौना, सावना में चल रहे राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और राजस्व से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया.

बता दें कि सीओ सरफराज अहमद ने शिविर में आए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय कर्मियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का स्थल पर ही समाधान करना है, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े.

निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी ने रजिस्टरों का अवलोकन किया और लंबित मामलों की समीक्षा भी की. साथ ही उन्होंने शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की हिदायत दी. मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रिंस कुमार, राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply