सीवान : बड़हरिया में चुनाव को लेकर सीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

सीवान || बड़हरिया में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शनिवार की रात्रि 7 बजे से रात्रि के 10 बजे तक प्रखंड की सीमा क्षेत्र पर बनाए गए ड्रॉप गेट हकमा मोड पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं बड़हरिया थाना के एसआई कुंदन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस संबंध में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस वालों के साथ मिलकर सभी दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का सघन वाहन चेकिंग अभियान में अवैध हथियार, अवैध सामग्री, 50 हजार से ज्यादा की राशि आदि की जांच की गई.
बता दें कि चेकिंग के दौरान कोई भी आपत्ति जनक सामान किसी वाहन से बरामद नहीं हुआ. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.