Abhi Bharat

सीवान : बीपीएससी शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद 50 किमी की यात्रा कर घर जाने के दौरान हुआ हादसा

सीवान || सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बीपीएससी शिक्षिका की मौत हो गई. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के दरौली रोड स्थित सिसवा बुजुर्ग गांव के पास घटी, जहां शिक्षिका अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी.

मृत शिक्षिका की फाइल फ़ोटो

मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा के शीतलापुर निवासी अंजुला श्रीवास्तव जिले के पचरूखी प्रखंड के इटवा उच्च विद्यालय में +2 जीव विज्ञान की शिक्षिका थी. सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वह मैरवा धाम पहुंची, जहां से अपने पति संजय श्रीवास्तव के साथ मोटरसाइकिल से घर शीतलापुर जा रहीं थी, गांव से कुछ हीं दूरी पर सिसवा बुजुर्ग के पास एक अनियंत्रित बाइक चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया, जिससे अंजुला श्रीवास्तव गिरकर घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं मृत शिक्षिका के पति संजय श्रीवास्तव भी घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. शिक्षिका की मौत से जिले के शिक्षकों में शोक की लहर है. वहीं घोषणा के कई माह बीत जाने के बाद भी लंबी दूरी वाली महिला शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होने से शिक्षकों में शिक्षा विभाग और सरकार के प्रति नाराजगी और रोष भी है. शिक्षकों का कहना है कि अगर, महिलाओं का दूरी के आधार पर ट्रांसफर हो गया रहता तो आज शिक्षिका अंजुला श्रीवास्तव के साथ ऐसी घटना नहीं घटी होती. मृत शिक्षिका के घर और स्कूल के बीच तकरीबन 50 किमी से ज्यादा की दूरी का फासला बताया जा रहा है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply