Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में रामनवमी को लेकर प्रखंड प्रशासन अलर्ट, बहादुरपुर में हुई बैठक

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार मनाने को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, इसको लेकर गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, जामो थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में दोनों पक्षों के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार मानने की अपील की गई. अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी सभी के लिए श्रद्धा और आस्था का त्यौहार है, जिसे शांतिपूर्ण ढंग से मानना है. वहीं बैठक में रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस मार्ग की पहचान की गई. जुलूस बहादुरपुर शिव मंदिर से चलकर त्यागी मोड, हाफिज मोड होते हुए फिर वापस बहादुरपुर शिव मंदिर में संपन्न होगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जुलूस मार्ग के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, जामो थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने फ्लैग मार्च निकालकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. वहीं साथ ही जुलूस, पूजा अर्चना और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई.

बैठक में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, जामो थाना अध्यक्ष अभिनंदन यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि जीव नारायण यादव, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, शंभू सिंह मुन्ना गुप्ता, अर्जुन महतो, लुटावन महतो सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply