सीवान : शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत, एक अन्य घायल
सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र के मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग पर करोम गांव के समीप शादी समझ से वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिसमें बाइक चालक की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी 38 वर्षीय भोला चौहान के रूप में हुई है जबकि घायल नरौली गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल चौहान के रूप में हुई है.
परिजनों का कहना था कि वह मैरवा से शादी समारोह में शामिल हो कर वापस होकर घर लौट रहा था, तभी करोम गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. पुलिस को घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फोन पर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद बदहवास हालत में पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम करने का अनुरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इस संबंध मे एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाती है, जबकि ट्रैफिक नियम का पालन ना करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है. पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).