सीवान : नीलगाय से टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार, ट्रक की चपेट में आने से मौत

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरिपाकड़ गांव के पास एनएच 331पर सोमवार के शाम तकरीबन 8 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब अचानक सामने आई नीलगाय से टकराने के कारण युवक सड़क पर गिर गया और तेज रफ़्तार ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बसंतपुर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव गांव निवासी सवलिया सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अपुल सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अपुल सिंह का हार्डवेयर का दुकान मलमलिया मोड़ में है वह अपने दुकान का बाकी पैसा मांगने गए थे और आने के क्रम में बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया के समीप नीलगाय की धक्के से गिर गया और पीछे से तेजरफ़्तार ट्रक नें कुचल कर भाग गया. जिससे घटना स्थल पर ही अपुल सिंह की मौत हो गई.
वहीं मौत के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सोमवार की देर रात मृतक अपुल का शव उसके पैतृक गांव बसाव पहुंचते हीं कोहराम मच गया. मृतक की मां लक्ष्मीना देवी, पिता सवलिया सिंह और पत्नी अनु कुमारी के विलाप से माहौल गंभीर हो गया. मृतक की मासूम बेटी सत्ताक्षी, सत्या एवं बेटे आशीष पिता की शव को देख बेजान पड़ गये, पड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहें थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).