Abhi Bharat

सीवान : अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

सीवान || छपरा मुख्य मार्ग व सराय थाने के चाप स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार को दिन के तड़के साढ़े बारह बजे छपरा दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर हीं बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घटना से नाराज लोगों ने रोड जाम करते हुए घंटों प्रदर्शन किया.

मृतक की पहचान सारण के बंगरा दाउदपुर निवासी उपेंद्र सिंह के रुप में की गयी. बताया जाता है कि वह ट्रेक्टर का पार्ट खरीद कर घर जा रहा था तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक का भी पीछा किया. लोगों को पीछे पड़ा देख ट्रक ड्राइवर जसौली गांव के समीप सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया.

घटना से नाराज ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कारी उक्त स्थल पर ब्रेकर लगाने की भी मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना होती रहती है. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अश्वासन के बाद लोग विरोध प्रदर्शन से वापस लौटे. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देकर शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply