सीवान : सीएम के आने से पहले पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने सात लोगों को रौंदा, गंभीर हालत में सभी पटना रेफर
सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में एनएच 531 पर सिरसाव मठिया के पास मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तहत आगमन को लेकर पेट्रोलिंग कर रही पथ निर्माण विभाग की एक गाड़ी ने रॉन्ग साइड से आकर पांच मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार सात लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि सभी मोटरसाइकिल सवार सीवान से आरा जिले के कल्याणपुर जा रहे थे, तभी दरौंदा स्थित पेट्रोल पंप के पास पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने बेकाबू होकर सभी को रौंद दिया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल लाए जाने पर सभी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
सभी घायल भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निवासी हैं, जिनकी पहचान विनोद बिंद (19), करण बिंद (12), निशा कुमारी (14), गोरख बिंद (28), रौशन बिंद (20) और ममता देवी के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण पथ निर्माण विभाग की बोलेरो के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हो गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).