सीवान : बड़हरिया में बीडीओ ने किया आयुष्मान कार्ड केंद्रों का निरीक्षण
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार से आयुष्मान भारत योजना लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुरू हो गया है. 18 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान के तहत 31 जुलाई तक पंचायतो के जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर वंचित लाभुको का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. कार्यों में गति प्रदान करने के लिए शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून द्वारा कोइरीगांवा, बालापुर, कुंडवा,रामपुर, सहित प्रत्येक पंचायत में आयुष्मान कार्ड बन रहे केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा वंचित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिया गया.
मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुको के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए आशा सेविका विकास मित्र द्वारा लाभुको को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग के लिए लगाया गया है. विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक वंचित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना है.
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग सभी लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बन गया है. वहीं नए राशन कार्ड धारी एव जिसका नया नाम जोड़ा गया है. डेटा बेस नाम नहीं आने के कारण उक्त वंचित लाभुक का केवाईसी, व आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.