Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मंगलवार को ई किसान भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के परिचय के साथ प्रखंड के सभी पंचायतों मे चल रहे कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और योजनाओं को सुचारू रूप से धरातल पर संचालित करने के लिए सभी योजनाओं की समीक्षा की.

वहीं बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, सभी कृषि समन्वयक से उनके कार्यों के विषय में बारी बारी से जानकारी प्राप्त की और सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं का नाम भी सूची में जोड़ा जाय तथा ऐसे व्यक्ति जो मृत हो गए है या कही कही शिफ्ट हो गए है या उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर गलत है तो प्राथमिकता के आधार पर घर घर जाकर इसमें सुधार करवाया जाए और प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन कार्यालय में भेजा जाए. जिस जगह बीएलओ नही होने की सूचना मिलने पर नए बीएलओ प्रतिनियुक्ति किया जाए.

बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रवि शंकर सिन्हा, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, दीप शिखा, पूनम कुमारी, कृषि समन्वयक रामजन्म प्रसाद, बृजेश पाठक, मनोज कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश पाठक, अजीत कुमार, राकेश कुमार सिंह, कामतानाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह, रिंकू रंजन मेहर, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरी नंदलाल प्रसाद, संजय चौधरी बच्चा लाल प्रसाद सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.