सीवान : बड़हरिया में बीडीओ व सीओ ने किया मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

सीवान || जिले बड़हरिया प्रखंड में चुनाव आयोग के निर्देश पर आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसी दौरान पुनरीक्षण कार्य के अवलोकन एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बीडीओ सह सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार, ने कुडवा पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. वही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने लकड़ी एव कैलगढ़ पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के पश्चात मतदाताओं से विशेष पुनरीक्षण की जानकारी प्राप्त कर। संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म भरना अनिवार्य है. यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. बीएलओ 26 जुलाई तक घर घर जाकर मतदाता सूची से योग्य एवं अयोग्य मतदाताओं को सत्यापित कर प्रत्येक दिन कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करेंगे. रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी 30 सितंबर तक अंतिम रूप से मतदाता सूची को तैयार किया जाएगा.
मौके पर पंचायत के मुखिया बीएलओ एव पर्यवेक्षक मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.