सीवान : बड़हरिया सीओ ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सरफराज अहमद लगातार सक्रिय हैं. आम मतदाताओं के बीच पहुंच कर इस मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की महता को साझा कर रहे हैं तथा मतदाताओं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील भी कर रहें हैं.
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के लकड़ी पंचायत एव लकड़ी दरगाह के विभिन्न बूथों के खास कर महिलाओं, महादलितो और अल्पसंख्यकों के बीच जाकर गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी और वह मौजूद बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि मतदाताओं के घर घर जाकर गणना प्रपत्र भरने और उसकी जांच में तेजी लाए वही मतदाताओं से बात चीत की और उन्हें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के महत्व को विस्तार से जानकारी दी.
सीओ ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो और कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न हो साथ ही कोई भी अपात्र मतदाता इसमें शामिल न हो. मृत, स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाताओं का नाम हटाना ही इसका उद्देश्य है. 25 जून से 26 जुलाई तक घर घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा तथा एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा. मौके पर बीएलओ, सुपरवाइजर उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).